रोजगार सहायता शिविर में उमड़े 588 युवा

रोजगार सहायता शिविर में उमड़े 588 युवा
X

राजसमंद,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग, राजसमंद द्वारा शुक्रवार को बाल कृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर, कांकरोली में एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एडीएम श्री नरेश बुनकर द्वारा किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी राजू सिंह चौहान ने बताया कि शिविर में जेके टायर लिमिटेड, भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड, येषा सोल्यूशन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलआईसी इंडिया लिमिटेड, आमधनी प्राइवेट लिमिटेड, श्रीजी पब्लिक स्कूल नाथद्वारा और संगीता पब्लिक स्कूल केलवा जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवाओं को मौके पर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर तहसीलदार श्री विजय रैगर, प्रधानाचार्य श्री प्रमोद पालीवाल, आरएसएसडीसी के श्री अरुण मेहरा, रोजगार कार्यालय के वरिष्ठ सहायक संदीप कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार और प्रशिक्षण से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। शिविर में कुल 588 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 209 युवाओं का रोजगार के लिए, 120 युवाओं का प्रशिक्षण के लिए और 55 युवाओं का स्वरोजगार के लिए प्रारंभिक चयन किया गया।

Tags

Next Story