मंगलवार को मनाया जाएगा 9वाँ सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)जिले की भीम तहसील के सैनिक विश्राम गृह में मंगलवार 14 जनवरी को सुबह 11 बजे 9वाँ सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल शर्मा आर के ब्रह्मदेव (से0नि0) ने बताया कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के भूतपूर्व सैनिक दिवस को प्रतिवर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है।
1953 में इसी दिन भारतीय सशस्त्र सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा सेवानिवृत्त हुए थे जिन्होंने 1947-48 में भारत-पाक के युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व करते हुए जीत दिलाई। फील्ड मार्शल के इस अभूतपूर्व योगदान एवं सेवाओं के प्रति सम्मान देने के लिये भारतीय सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है।
इस दिवस के लिये सभी वीरांगनाओं, वीर माता/वीर पिता, वीरता एवं विशिष्ट पदक धारकों, वयोवृद्व वेटरन्स, सहभागी वेटरन्स व अतिथियों एवं पूर्व सैनिको को सैनिक विश्राम गृह, भीम मे आने के लिये निमंत्रण दिया गया है।
जिसमे पूर्व सैनिको की समस्त समस्याओ को हल करने के श्री देव ई-मित्र, पंचायत समिति के सामने भीम द्वारा कैम्प का आयोजन कर आधार व पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।