पानी की तलाश में आया पैंथर गिरा कुएं में, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
राजसमंद (राहुल आचार्य)। राजसमंद जिले के आमेट क्षेत्र के जिलोला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक पैंथर को बंदा के पुराने कुंए में गिरा हुआ देखा। जानकारी के अनुसार पैंथर पानी की तलाश में गांव की ओर आया था, जहां फिसलकर वह गहरे कुएं में गिर गया।
ग्रामीणों ने कुएं से आ रही गुर्राने की आवाज सुनकर पास जाकर देखा तो पैंथर अंदर चट्टान पर दुबका हुआ बैठा था। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन काफी देर बीत जाने के बावजूद वन विभाग की टीम नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और भय दोनों का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में पैंथर की गतिविधियां लगातार देखी जा रही हैं। इससे पहले भी वन विभाग ने इलाके में दो दिन तक पिंजरा लगाया था, लेकिन बाद में उसे हटा लिया गया था। बावजूद इसके पैंथर की आमद बनी हुई है, जिससे ग्रामीण खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द मौके पर पहुंच कर पैंथर को सुरक्षित बाहर निकालने और इलाके में निगरानी बढ़ाने की मांग की है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो कोई बड़ी घटना हो सकती है।