आमेट के स्कूल परिसर में दिखा पैंथर, मचा हड़कंप
X
By - मदन लाल वैष्णव |24 Sept 2025 12:55 PM IST
राजसमंद (राहुल आचार्य) । राजस्थान के राजसमंद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। आमेट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आज पैंथर का मूवमेंट देखा गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पैंथर बालिका छात्रावास परिसर से होकर गुजरा, जिसके बाद स्कूल और छात्रावास के बच्चों को सुरक्षित कमरों में बंद कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और विद्यालय स्टाफ मौके पर पहुंच गए और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, वन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर है और मौके पर पहुंच गई है। एहतियातन विद्यालय परिसर के सभी आने-जाने के रास्ते बंद कर दिए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। इलाके में दहशत का माहौल है और प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। पैंथर को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
Tags
Next Story
