देसूरी में अरावली बचाओं अभियान के तहत धरना प्रदर्शन, प्रतिष्ठान रखे बन्द, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

देसूरी। अरावली बचाओं अभियान के तहत बुधवार को नगरवासियों ने देसूरी में प्रतिष्ठान बंद रखकर सुबह से दोपहर तक धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार गिरिराज सिंह राणावत को एक ज्ञापन सौंपा। खेल मैदान से उपखंड कार्यालय तक सर्व समाज के सैकड़ों लोगों ने पैदल मार्च निकाला। उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, महिला प्रदेश सचिव डिम्पल राठौड़, जिला उपाध्यक्ष भैरुसिंह राजपुरोहित, देसूरी ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार, बाली ब्लॉक अध्यक्ष यशपालसिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लोगों ने खेल मैदान से मुख्य चौराहे होते हुए एसडीएम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए मार्च किया। धरना प्रदर्शन के दौरान सर्व समाज ने अपने ज्ञापन में अरावली पर्वत श्रृंखला की प्राचीन और राष्ट्रीय महत्व की भूमिका पर प्रकाश डाला। ज्ञापन में कहा गया कि अरावली केवल राजस्थान की ही नहीं, बल्कि पूरे भारत की एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक धरोहर है, जो पर्यावरण संतुलन, वर्षा जल संरक्षण, भू-जल स्तर, जैव विविधता तथा मरुस्थलीकरण को रोकने में अहम भूमिका निभाती है।
ज्ञापन में लोगों ने सरकार से अपील की कि वर्तमान में अरावली क्षेत्र को बड़े उद्योगपतियों के लिए सौंपने की योजना अत्यंत चिंताजनक है। इससे पर्यावरण को अपूरणीय क्षति के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के भविष्य पर भी गंभीर संकट उत्पन्न होगा। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि अरावली पर्वत श्रृंखला के विनाश से राजस्थान में जल संकट, बढ़ते तापमान, वन्यजीवों के आवास नष्ट होने और प्राकृतिक आपदाओं की आशंकाएं और बढ़ सकती हैं।
इस धरना प्रदर्शन ने स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के बीच अरावली संरक्षण को लेकर जागरूकता और सक्रिय भागीदारी को मजबूत किया है।
