ट्रक से टकराई स्कूटी, नाथद्वारा में एक की मौत, दो घायल

ट्रक से टकराई स्कूटी, नाथद्वारा में एक की मौत, दो घायल
X

नाथद्वारा, राजसमंद। नेशनल हाईवे 8 पर गुरुवार शाम एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक की चपेट में आई स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नाथद्वारा के त्रिनेत्र सर्कल के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, राजसमंद की ओर से आ रहे एक ट्रक में नाथद्वारा से उदयपुर की ओर जा रही स्कूटी अनियंत्रित होकर जा घुसी। हादसे में स्कूटी चला रहे किशन पोल (उदयपुर निवासी हसनैन, पिता हामिद) की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे आसिफ और उसका साथी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही श्रीनाथजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और राहगीरों ने घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया और हाइवे पर जाम को खुलवाया।

Next Story