तेज रफ्तार कार ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 7 साल के बच्चे की मौत; पांच घायल

तेज रफ्तार कार ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 7 साल के बच्चे की मौत; पांच घायल
X


राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने केंद्रीय विद्यालय की स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वैन में सवार 7 साल के छात्र दिग्विजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य बच्चे घायल हो गए। इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर है, जिसे ब्यावर रेफर किया गया है।

हादसा शाम करीब 4 बजे गीतांजलि हॉस्पिटल के पास नेशनल हाईवे 58 के फोरलेन पर हुआ। स्कूल छुट्टी के बाद वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते ही दोनों वाहनों के चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गए।भीम थाना इंचार्ज सवाई सिंह ने बताया कि वैन देवगढ़ के केंद्रीय विद्यालय से 6 बच्चों को लेकर लौट रही थी। जैसे ही ड्राइवर फोरलेन के कट पर गाड़ी मोड़ रहा था, तभी महाराष्ट्र नंबर की तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने वैन को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर उसी तरफ लगी जहाँ छात्र दिग्विजय बैठा था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाकी बच्चे घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर लोग जुट गए और उन्होंने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Next Story