श्री कुमावत समाज मदारिया चौकी विकास संस्थान की क्रिकेट प्रतियोगिता आगरिया ने जीती

श्री कुमावत समाज मदारिया चौकी विकास संस्थान की क्रिकेट प्रतियोगिता  आगरिया ने जीती
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)जिले में आमेट के समीप घोसुंडी ग्राम मुख्यालय की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर सोमवार को तीन दिवसीय कुमावत प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता प्रतिभावान सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन समारोह का समापन सोमवार को हुआ ।यह कार्य्रकम श्री कुमावत समाज मदारिया चौकी विकास संस्थान की तरफ से आयोजित किया गया ।फाइनल मुकाबले में कालका क्लब आगरिया व किंग इलेवन सेलागुड़ा की टीमें पँहुची।टॉस जीतकर कालका क्लब आगरिया ने बेटिंग को चुनते हुए निर्धारित 12 ओवर में 2 विकिट पर 153 बनाये। जिसमे सबसे ज्यादा रन रमेश ने 43 रन बनावे।जवाब में सेलागुड़ा किंग इलेवन की टीम 8 ओवर में मात्र 60 रन पर ऑलआउट हो गई।आगरिया की तरफ से रमेश चन्द्र उस्ताद ,कन्हैया लाल ने 4-4 विकिट लिए।फाइनल मेच मे संजय सिंह राणावत,किशनलाल रेलमगरा,तीसरे अंपायर अर्जुन लाल रेलमगरा निर्णायक की भूमिका में रहे।प्रतियोगिता में जिले की कुल 20 टीमो ने भाग लिया। विजेता टीम को प्रतियोगिता ट्रॉफी के साथ 21 हजार रुपये नकद राशि दी गई।उपविजेता सेलागुड़ा को ट्रॉफी व 11 हजार रुपये की नकद राशि दी गई। इस समारोह में समाज की 27 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुंदर लाल दोराया, अध्यक्षता रामलाल कुमावत वाड़ा अध्यक्ष श्री कुमावत समाज मदारिया चौकी विकास संस्थान थे।वरिष्ठ अतिथि सुंदरलाल ,मोहनलाल माननीया,बाबूलाल कुमावत, फतेहलाल कुमावत सेलागुड़ा, मोहनलाल, भंवरलाल,रमेश चन्द्र उस्ताद कुमावत आगरिया, बंशीलाल कुमावत घोसुंडी, अम्बालाल ,भेरूलाल सेलागुड़ा,लक्ष्मी नारायण फतेह लाल,भरत कुमार,कैलाश चन्द्र, बंशीलाल, परशराम, दौलत राम,मंथरा लाल,तुलसीराम आदि उपस्थित थे। मैच देखने समाज सहित कई लोग मौजुद रहे। मंच संचालन डालचन्द कुमावत द्वारा किया गया ।

Next Story