हिन्दू नववर्ष को लेकर एबीवीपी की बैठक

X
By - vijay |15 March 2025 6:26 PM IST
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)हिन्दू नववर्ष समारोह समिति राजसमंद के आव्हान पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला बैठक मधुकर भवन में आयोजित हुई। हिंदू नववर्ष समारोह समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख ने बताया कि बैठक में युवा कार्यकर्ताओं को 30 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली विराट धर्मसभा व भव्य शोभायात्रा को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और सफल बनाने के लिए कार्य जिम्मे किये गये। छात्रा कार्यकर्ताओं द्वारा डांडिया हेतु गृह संपर्क और कार्यकर्ताओं द्वारा युवाओं की उपस्थित बढ़ाने का आग्रह हम किस अनुरूप कर सकते हैं उसके बारे में बताया। साथ ही 200 कार्यकर्ताओं को आयोजन सम्बंधित जिम्मेदारी दी गयी। इस अवसर पर परिषद के केलवा, कुंवारिया, राजनगर, कांकरोली, धोइंदा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
Next Story
