राजसमंद में हादसा: पार्सल लोडिंग ट्रक पलटा, राहगीर की मौत

राजसमंद में हादसा: पार्सल लोडिंग ट्रक पलटा, राहगीर की मौत
X

राजसमंद। राजनगर थाना क्षेत्र के सेवाली कट पर आज एक भयानक सड़क हादसा हुआ। उदयपुर से गोमती की ओर जा रहा पार्सल लोडिंग ट्रक बेकाबू होकर हाईवे डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया। हादसे में सड़क किनारे खड़े एक राहगीर हनुमान सिंह (सीकर) की मौत हो गई।

सूचना पाकर मौके पर राजनगर थाना पुलिस पहुंची। मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया, और परिजनों से संपर्क करने का प्रयास जारी है। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन और सामान सड़क किनारे कराया और हाईवे पर ट्रैफिक बहाल कर दिया। पुलिस हादसे की पूर्ण जांच कर रही है।

Tags

Next Story