एसीईओ ने आमेट व दोवड़ा में शौचालयों सहित विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण

एसीईओ ने आमेट व दोवड़ा में शौचालयों सहित विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुमन अजमेरा ने पंचायत समिति आमेट एवं ग्राम पंचायत दोवड़ा का दौरा कर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

उन्होंने आमेट में आयोजित ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में भाग लेकर आमजन की समस्याएं सुनीं एवं त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई के पश्चात आमेट पंचायत समिति परिसर में बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया, जिसे उपयोगी व स्वच्छ पाए जाने पर उन्होंने इसे सकारात्मक उदाहरण बताया। वहीं आधार सेवा केंद्र के पास स्थित एक अन्य शौचालय में जलापूर्ति व सफाई के अभाव के कारण गंदगी मिलने पर उसे पुनः उपयोगी बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

डॉ. अजमेरा ने पंचायत समिति की विभिन्न शाखाओं का भी दौरा कर विभागीय प्रगति की जानकारी ली तथा योजनाओं के पारदर्शी, जवाबदेह एवं समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर दिया। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत दोवड़ा में स्वच्छता एवं अन्य योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। पंचायत भवन के समीप स्थित सामुदायिक शौचालय की सफाई संतोषजनक पाई गई। उन्होंने फीडबैक रजिस्टर की नियमित प्रविष्टियों एवं आमजन की राय दर्ज करने के निर्देश भी दिए।

खेड़िया राजस्व गांव में जल निकासी की समस्या पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने बंद पड़े सोख पिट चैंबर को तुरंत दुरुस्त करवाने के निर्देश मौके पर ही ग्राम विकास अधिकारी को दिए। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों धर्मचंद एवं चेनाराम माली के अधूरे सिंगल पिट शौचालय निरीक्षण के दौरान अनुपयोगी पाए गए। इस पर डॉ. अजमेरा ने रेट्रोफिटिंग कर ट्विन पिट शौचालय निर्माण के निर्देश दिए ताकि शौचालय का उपयोग सुनिश्चित हो सके एवं योजना का उद्देश्य पूर्ण हो।

निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण) नाना लाल सालवी, विकास अधिकारी आमेट गुलाब सिंह गुर्जर, खंड समन्वयक कुलजीत सिंह भाटी, सरपंच रतन सिंह चारण, ग्राम विकास अधिकारी श्री मनोज कुमार, तथा कनिष्ठ तकनीकी सहायक देवेंद्र कुमार पांडे सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Tags

Next Story