आचार्य महाश्रमण का श्रीजी नगरी में हुआ स्वागत, जय जय महाश्रमण के जयकरों से गुंजायमान हुआ नगर

X

नाथद्वारा, राजसमंद। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण अपनी धवल वाहिनी के साथ शनिवार सुबह धर्म नगरी नाथद्वारा में प्रविष्ट हुए, इस दौरान आचार्य श्री का पूरे विहार मार्ग में अनेक स्थानों पर श्रीजी नगरी हर्ष अपार, महाश्रमण पधारे हमारे द्वारा के नारों के साथ जोरदार स्वागत करते हुए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

नगर के त्रिनेत्र सर्कल, गोविंद चौक, चौपाटी, लाल बाजार, तेरापंथ भवन, नया रोड, बस स्टैंड व गार्डन व्यू होटल में स्वागत हुआ, पूरे रास्ते में सड़क के दोनों ओर समाजजन आचार्य के दर्शन और आशीर्वाद के लिए कतारबद्ध खड़े थे ।

लगभग ढाई घंटे के विहार के बाद आचार्य लालबाग पहुंचे, जहां हजारों की संख्या पहले से उपस्थित लोगों ने "जय-जय ज्योति चरण" - "जय-जय महाश्रमण" के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया । लालबाग में बनाए विशाल पंडाल को पंचरंगी जैन ध्वजाओं से सजाया गया था। उत्तम व्यवस्थाओं के साथ पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग सामयिक स्थल बनाए गए व जलपान की भी अलग से व्यवस्था की गई ।

यहाँ धर्म सभा की संबोधित करते हुए आचार्य महाश्रमण ने नशामुक्ति, नैतिकता और सद्भावना का संदेश देते हुए अनुयायियों से सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए कार्य करने की बात कही, आचार्य महाश्रमण ने इस दौरान अपने पूर्व प्रवास का भी स्मरण करते हुए आख्यान दिए ।

Tags

Next Story