आमेट पुलिस ने बागरिया गैंग का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

आमेट पुलिस ने बागरिया गैंग का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार
X

राजसमंद । जिले के आमेट थाना पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली बागरिया गैंग का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आमेट थाना प्रभारी सीआई ओम सिंह चुंडावत ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाली बागरिया गैंग के दो आरोपियों को पकड़ा है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रेलमगरा नई आबादी निवासी जगदीश बागरिया और मुल्जिम बागरिया के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने आमेट, रेलमगरा, नाथद्वारा, कांकरोली और कुंवारिया थाना क्षेत्रों के करीब डेढ़ दर्जन गांवों में दुकानों और मकानों से नकदी, जेवरात और मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदातें करना स्वीकार किया है।

पुलिस दोनों शातिर चोरों से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। साथ ही इस चोरी गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है।

Next Story