1 से 5 फरवरी तक होंगी पशु प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक संध्या व ग्रामीण खेल

राजसमन्द। राज्य सरकार की बजट घोषणा संख्या 133 (वर्ष 2024-25) के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में राजसमन्द जिले में पाँच दिवसीय जिला स्तरीय पशु मेला कुरज का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला दिनांक 01 फरवरी 2026 से 05 फरवरी 2026 तक खेल मैदान (न्याती पेवेलियन), बस स्टेण्ड कुरज, रेलमगरा में आयोजित होगा।
संयुक्त निदेशक शक्ति सिंह ने बताया कि पशु मेले के दौरान प्रतिदिन विभिन्न पशु प्रतियोगिताओं के साथ खेलकूद गतिविधियां एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। मेले में गौवंश, भैंस वंश, अश्व वंश, भेड़ वंश, बकरी वंश एवं उष्ट्र वंश (नर एवं मादा) की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पशुपालकों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
मेले का कार्यक्रम अनुसार 01 फरवरी को पशु पंजीकरण एवं उद्घाटन समारोह तथा देशी गौवंश प्रतियोगिता आयोजित होगी। 02 फरवरी को भैंस वंश, 03 फरवरी को बकरी, भेड़ एवं उष्ट्र वंश, 04 फरवरी को अश्व वंश एवं बछेरा-बछेरी प्रतियोगिता तथा 05 फरवरी को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
सांस्कृतिक संध्या में लोक नृत्य एवं लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में रस्सा-कस्सी, मटका दौड़ जैसे पारंपरिक ग्रामीण खेल आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक पशुपालक 01 फरवरी 2026 को अपने पशुओं के साथ मेला स्थल पर उपस्थित होकर पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के समय बैंक खाता विवरण एवं आधार कार्ड अथवा अन्य पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
पशु मेले के लिए दुकानों का आवंटन दिनांक 27 जनवरी 2026 से प्रारम्भ कर दिया गया है। इच्छुक व्यापारी स्थानीय ग्राम पंचायत कुरज अथवा पशुपालन विभाग से संपर्क कर दुकान आवंटन सुनिश्चित कर सकते हैं। दुकानों का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
मेले से संबंधित अधिक जानकारी हेतु जगदीश जीनगर (मो. 9950306188), टीपू सुल्तान (मो. 9529997171), प्रहलाद राय सेन (मो. 9414306972) एवं जितेन्द्र मीणा (मो. 7611919352) से संपर्क किया जा सकता है।
