समूह की महिलाओं का आव्हान - शिशु के जन्म उपरांत संपूर्ण टीकाकरण जरूरी

समूह की महिलाओं का आव्हान - शिशु के जन्म उपरांत संपूर्ण टीकाकरण जरूरी
X

राजसमंद ( राव दिलीप सिंह परिहार) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अर्पण सेवा संस्थान यूनिसेफ के सहयोग से संचालित जीरो डोज परियोजना का क्रियान्वन देलवाड़ा ब्लॉक में किया जा रहा है। कम्युनिकेशन प्लान अंतर्गत आज सब सेंटर सोड़ावास अधीन लीलरो का गुड़ा आगनवाड़ी केंद्र पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक समन्वयक प्रकाश चंद्र खटीक ने एएनसी की ऑनलाइन एंट्री, गर्भावस्था दौरान उचित पोषण, संस्थागत प्रसव, शिशु टीकाकरण आदि पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए परिवारों में टीकों के प्रति फैली भ्रांतियो को दूर किया। परियोजना को प्रभावी बनाने के लिए सभी का सहयोग लिया जा रहा है, समूह की महिलाओं ने आव्हान किया कि हम शिशु टीकाकरण में सहयोग करेंगे साथ ही जन्म से लेकर 2 वर्ष तक के शिशु को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करेंगे।इस अवसर पर आशा, भावना आगनवाड़ी कार्यकर्ता, गुड़ी डांगी समूह की महिलाएं एवं किशोरी बालिकाएं उपस्थित थीं।

Next Story