टीएडी योजना के अंतर्गत मुर्गी एवं बकरी इकाई वितरण हेतु आवेदन प्रारम्भ

टीएडी योजना के अंतर्गत मुर्गी एवं बकरी इकाई वितरण हेतु आवेदन प्रारम्भ
X

राजसमन्द । जनजाति पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से जनजाति कल्याण कोष योजना के अंतर्गत ब्लॉक कुम्भलगढ़ के चयनित गांवों में निशुल्क मुर्गी इकाई एवं बकरी इकाई वितरण हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संयुक्त निदेशक ने बताया कि जनजाति क्षेत्र के इच्छुक बकरी पालक एवं कुक्कुट पालक लाभार्थी सात दिवस के भीतर अपने आवेदन आवश्यक दस्तावेजों सहित चयनित राजस्व ग्राम की बीवीएचओ कुम्भलगढ़ संस्था में जमा करा सकते हैं।

संयुक्त निदेशक (पशुपालन) शक्ति सिंह ने बताया कि आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा न्यूनतम पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। योजना में जनजाति क्षेत्र के विधवा, विकलांग, कमजोर आयु वर्ग, भूमिहीन लघु एवं सीमांत कृषक तथा महिला पशुपालकों को प्राथमिकता दी जाएगी। लाभार्थियों का चयन संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में उपनिदेशक पशुधन विकास, संबंधित ब्लॉक नोडल अधिकारी पशुपालन विभाग एवं ग्राम विकास अधिकारी या प्रशासक की समिति द्वारा किया जाएगा। आवेदन संख्या लक्ष्य से अधिक होने की स्थिति में चयन लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राजसमन्द जिले में इस योजना के अंतर्गत कुल 10 बकरी इकाइयों एवं 20 मुर्गी इकाइयों का वितरण प्रस्तावित है।

Next Story