आंगनबाड़ियों में मनमानी, सहायिकाएं नदारद – बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़
राजसमंद राहुल । जिले की आंगनबाड़ियों में कर्मचारियों की मनमानी और विभागीय लापरवाही लगातार उजागर हो रही है। ब्लॉक कुंभलगढ़ की जनावद पंचायत के गांव सोनियाणा स्थित आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता खुशबू सरगरा और सुपरवाइजर उषा शर्मा की देखरेख में बच्चों को सही ढंग से सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सहायिकाएं अक्सर गायब रहती हैं और उनकी जगह निजी कर्मचारियों को बैठा रखा जाता है। कई बार केंद्रों पर ताले लटके रहते हैं तो कभी मनमर्जी से छुट्टी मार ली जाती है। इससे बच्चों के पोषण और शिक्षा दोनों पर विपरीत असर पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि केंद्रों पर कार्यकर्ता और सहायिका तनख्वाह तो पूरी उठा रहे हैं लेकिन बच्चों को समुचित देखभाल और पोषण आहार नहीं मिल रहा। यह स्थिति केवल सोनियाणा तक सीमित नहीं है उमरवास और जॉर्ज बल्कि कुंभलगढ़ ब्लॉक की कई आंगनबाड़ियों में यही हाल है।
विभागीय अधिकारी इस पूरे मामले पर आंखें मूंदे हुए हैं। शिकायतों के बावजूद कोई जांच नहीं की जा रही, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि आंगनबाड़ी केंद्र अब राम भरोसे चल रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।
