राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नाथद्वारा में जागरूकता अभियान, दुपहिया चालकों को बांटे हेलमेट

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नाथद्वारा में जागरूकता अभियान, दुपहिया चालकों को बांटे हेलमेट
X

नाथद्वारा, राजसमंद।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नाथद्वारा में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। मोंटेकार्लो लिमिटेड और यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया।

अभियान के दौरान नाथद्वारा बस स्टैंड क्षेत्र में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए और दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही चालकों को हमेशा हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।

मोंटेकार्लो लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पूरे प्रदेश में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कंपनी ने यातायात पुलिस के सहयोग से यह पहल की है, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके और लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क किया जा सके।

सड़क सुरक्षा से जुड़ी हर जागरूकता और स्थानीय गतिविधियों की ताज़ा जानकारी के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Next Story