राजसमंद में आशा सहयोगिनियों का प्रदर्शन, स्थायीकरण और वेतनमान बढ़ाने की मांग

राजसमंद जिला मुख्यालय पर आज आशा सहयोगिनी संगठन के तहत आशा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर, सांसद और विधायक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आशाओं ने बताया कि उन्हें कई काम सौंपे जाते हैं, लेकिन भुगतान सबसे कम किया जाता है। वर्तमान में आशाओं को केवल साढ़े चार हजार रुपए वेतन मिलता है, जबकि चुनाव के समय यह 6 हजार रुपए करने का वादा किया गया था। उन्होंने मांग की है कि आशाओं को नियमित किया जाए, वेतन 18 हजार रुपए तय किया जाए, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में सीधी भर्ती की जाए और भेदभावपूर्ण प्रोत्साहन राशि बंद की जाए।
आशाओं ने यह भी कहा कि ऑनलाइन कार्य और अतिरिक्त कार्य के लिए उन पर दबाव बनाया जाता है, और विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। उनका कहना है कि यदि आगामी बजट में उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो वे मतदान का बहिष्कार करने को भी तैयार हैं।
