जनजाति गौरव वर्ष अंतर्गत राजीविका द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित

राजसमंद, । जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा के नेतृत्व में राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा की टीम द्वारा जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष में जिले के समस्त ब्लॉकों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
कुंभलगढ़, देलवाड़ा, खमनोर, राजसमंद, भीम, देवगढ़, आमेट और रेलमगरा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित इन शिविरों एवं रैलियों के माध्यम से जनजातीय समुदाय को राजीविका योजना, स्वयं सहायता समूह गठन, पंच सूत्र, क्षमता वर्द्धन और आजीविका संवर्धन के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
जिला प्रबंधक भैरूलाल बुनकर ने बताया कि इन कार्यक्रमों में जिले के सभी ब्लॉक परियोजना प्रबंधकों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्रामीण महिलाओं को राजीविका परियोजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविरों के दौरान सैकड़ों वंचित जनजातीय परिवारों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया।
इन कार्यक्रमों में सैकड़ों जनजातीय महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुईं और अधिक से अधिक संख्या में राजीविका समूहों से जुड़ने का संकल्प लिया।
