कांकरोली पुलिस की बड़ी कार्रवाई – सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 25 आरोपी गिरफ्तार, ₹1.12 लाख नकद जब्त

राजसमंद (राहुल आचार्य) । जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री ममता गुप्ता के निर्देशानुसार संगठित अपराधों एवं असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कांकरोली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 25 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारिक एवं वृताधिकारी विवेक सिंह राव के सुपरविजन में, थाना कांकरोली थानाधिकारी हंसराम सिरवी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने डीएसटी टीम की सूचना पर टीवीएस तिराहे के निकट मुकेश पालीवाल के भूखंड पर दबिश दी, जहां जुआ का संगठित खेल चल रहा था।

जुए के अड्डे से जब्त सामग्री:

कुल नकदी राशि: ₹1,12,940/-

ताश की गड्डियां, केलकुलेटर व अन्य जुआ सामग्री

जुआ में प्रयुक्त वाहन भी जब्त

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी एक संगठित गिरोह के रूप में जुए की गतिविधियों में लिप्त पाए गए। इनकी गतिविधियां सार्वजनिक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा मानी गईं। जुए की राशि एक को लाभ और दूसरे को हानि पहुँचाने की प्रवृत्ति के तहत लगाई जा रही थी।

गिरफ्तार प्रमुख आरोपी:

इनमें राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, रतलाम, उज्जैन, चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर जिलों के निवासी शामिल हैं, जैसे:

प्रहलाद वैष्णव (राजनगर), कन्हैयालाल महावर (कोटा), मदन सिंह राजपूत (रतलाम), अब्दुल हफीज (निंबाहेड़ा),

रामचंद्र गमेती, महावीर जैन, सुभाष जाट (फतेहनगर) और अन्य विभिन्न जातीय पृष्ठभूमि से कुल 25 आरोपी

गठित पुलिस टीम में शामिल अधिकारीगण:

इस कार्रवाई को अंजाम देने में कांकरोली थाना, साइबर थाना, डीएसटी टीम एवं अन्य पुलिस स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। प्रमुख सदस्यों में हंसराम सिरवी पु.नि., सरोज बैरवा (साइबर थाना), केसाराम (डीएसटी), धन सिंह, विरेन्द्र सिंह, शिवदर्शन सिंह, उमा, प्रीति, नरेन्द्र वसीटा, डालुराम, मनोज कुमार सहित कुल 21 अधिकारी व जवान शामिल रहे।

अनुसंधान जारी:

गिरफ्तार सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है एवं जुए में प्रयुक्त अन्य साधनों व नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध संगठित अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story