भाजपा ने जिलेभर में सुनी मन की बात

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 123 वां संस्करण जिले भर के सभी मंडलो पर 200 से अधिक बुथ पर सुना गया । जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि मन की बात के 123 वे संस्करण पर भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम जन-जन को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्र के उत्कर्ष की दिशा में उन्मुख करने का सशक्त माध्यम बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम हमेशा की तरह सभी 23 ही मंडलो पर सुना गया है इसके साथ ही 200 से अधिक बूथो पर यह कार्यक्रम सुना गया इसके साथ ही कार्यकर्ताओं का जो जुड़ाव मन के बात कार्यक्रम के साथ वह दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है।मन की बात कार्यक्रम का मुख्य रूप से भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित होता है जिसमे जिले भर के पदाधिकारी सम्मिलित होते है । इस अवसर पर महेश पालीवाल भानु पालीवाल प्रदीप खत्री नाना लाल सिंदल वर्दनी पुरोहित विशाखा तिवारी हिम्मत कुमावत प्रमोद गौड़ मोहन कुमावत बंशी लाल गुर्जर प्रकाश रांका विकास पालीवाल मुरारी आशिया भेरू लाल कुमावत चंपा लाल कुमावत खुशकमल कुमावत भेरू लाल नंदवाना विनोद जोशी शांति लाल कुमावत गर्वित पालीवाल नरेंद्र सिंह चौधरी सहित भाजपा पदाधिकारियों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना ।