भाजपा राजसमन्द ने जिले में 106 मंदिरों में आरती कर सेना व देश की रक्षा के लिए प्रार्थना की ।

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा के द्वारा मंदिरों में सेना व देश की रक्षा के लिए आरती महा आरती व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजसमंद द्वारा समस्त मंडलो के 106 मन्दिरों में आरती, महाआरती और हनुमान चालीसा का पाठ हर्षोल्लास से किया गया। एवं हिंदुस्तान के कल्याण की कामना की। भारतीय सेना के जाम्बाज जवान, भारत-पाकिस्तान युद्ध में हमारे देश की रक्षा के लिए सीमा पर लड़ रहे है,एवं पाकिस्तानी सेना एवं आतंकवादियों का डटकर मुकाबला करते हुए पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करते हुए पाक सेना को करारा जवाब दे रहे है। हमारे देश के जाम्बाज जवान अधम्य बल,पराक्रम,सोर्यता एवं वीरता से डट कर मुकाबला करते रहे एवं वीर सैनिकों की सुरक्षा,लंबी आयु के लिए सभी मंदिरों पर कार्यकर्ताओ द्वारा सम्मिलित होकर प्रार्थना की गई। इन सभी कार्यक्रमो में मंडल पदाधिकारी जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे