बीएलओ घर-घर पहुंचकर दे रहे गणना प्रपत्र, मतदाताओं से समय पर भरने की अपील

बीएलओ घर-घर पहुंचकर दे रहे गणना प्रपत्र, मतदाताओं से समय पर भरने की अपील
X

राजसमंद,। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने आमजन से अपील की है कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं, अतः प्रत्येक मतदाता 4 दिसंबर तक शीघ्र से शीघ्र यह प्रपत्र भरकर बीएलओ को सौंप दें।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में एसआईआर की प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो चुकी है जो 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। वर्तमान में बीएलओ द्वारा प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण का कार्य 4 दिसंबर तक संपन्न किया जा रहा है। मतदाताओं को ये प्रपत्र अपने नवीनतम फ़ोटो के साथ जल्द से जल्द भरकर बीएलओ को देने होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई है।

अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक, पारदर्शी और अद्यतन बनाना है ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान अधिकार से वंचित न रहे। 9 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। 31 जनवरी तक इनके सत्यापन व निस्तारण के उपरांत अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।

राजसमंद जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों — भीम, कुंभलगढ़, राजसमंद और नाथद्वारा — में कुल 9,65,898 मतदाता पंजीकृत हैं। इन क्षेत्रों में 988 बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। इस प्रक्रिया की मॉनिटरिंग सुपरवाइजर से लेकर सीईओ राजस्थान स्तर तक की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को इस प्रक्रिया के लिए कहीं आने-जाने की आवश्यकता नहीं है। बीएलओ स्वयं घर पहुंचकर फॉर्म भरवाएंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे बीएलओ को पूर्ण सहयोग दें, जिससे मतदाता सूची पूर्णतः सटीक और त्रुटिरहित तैयार की जा सके।

उन्होंने कहा कि यह अभियान पारदर्शी, समावेशी और नागरिक सहभागिता आधारित है, जिसका उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में प्रत्येक पात्र नागरिक की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्येक मतदाता से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाएँ। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से आग्रह किया है कि वे समय रहते अपना गणना प्रपत्र भरें, सत्यापन सुनिश्चित करें एवं इस ऐतिहासिक पुनरीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा बनें।

किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है एवं अपने बीएलओ से संपर्क करने के लिए https://voters.eci.gov.in वेबसाइट से बुक ए कॉल विद बीएलओ सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

Tags

Next Story