नाथद्वारा में बस बॉडी निर्माताओं का सम्मेलन, सड़क हालात को बताया दुर्घटनाओं का बड़ा कारण

नाथद्वारा, राजसमंद। नाथद्वारा में विश्वकर्मा बस बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बस बॉडी निर्माण से जुड़े लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों की समस्याओं को लेकर एक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में बस बॉडी उद्योग से जुड़े कारोबारियों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं और दुर्घटनाओं को लेकर लगाए जा रहे एकतरफा आरोपों पर आपत्ति जताई।
सम्मेलन के दौरान राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ को एसोसिएशन की ओर से मांग पत्र सौंपा गया। इसमें बस बॉडी निर्माण उद्योग को राहत देने और नियमों में व्यावहारिक सुधार की मांग की गई।
एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि किसी भी बस दुर्घटना के बाद सीधे बस बॉडी निर्माण को ही जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है, जबकि वास्तविकता यह है कि दुर्घटनाओं के पीछे खराब सड़कें, मानवीय भूल और तकनीकी खामियां भी प्रमुख कारण होती हैं। उन्होंने बताया कि बॉडी निर्माण को लेकर कठोर नियम लागू किए जाने से हजारों छोटे उद्यमियों और श्रमिकों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।
कारोबारियों ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे उद्योग की वास्तविक स्थिति को समझते हुए केंद्र और राज्य स्तर पर समाधान के प्रयास करें, ताकि रोजगार और उद्योग दोनों सुरक्षित रह सकें।
व्यापार, उद्योग और स्थानीय मुद्दों से जुड़ी हर अहम खबर के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। अपनी खबरें और सूचनाएं भेजें 9829041455 पर।
