जनसुनवाई का कैलेंडर जारी

राजसमंद,। अगस्त माह में आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर जन सुनवाई शिविर आयोजित करने के क्रम में कैलेंडर जारी किया गया है। सहायक निदेशक लोक सेवाएं ने बताया कि प्रथम गुरुवार, 07 अगस्त 2025 को ग्राम पंचायत स्तर पर, द्वितीय गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को अटल जन सेवा शिविर के रूप में ब्लॉक स्तर पर तथा तृतीय गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को जिला स्तर पर जन सुनवाई शिविर होंगे। इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं एवं परिवेदनाओं का समाधान करेंगे।

Tags

Next Story