पसूंद, पीपलांत्री, वणाई में 1 जुलाई एवं काबरा में 7 जुलाई को शिविर

राजसमंद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविरों में आंशिक संशोधन किया गया है। उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने बताया कि आंशिक संशोधन के पश्चात पसूंद, पीपलांत्री, वणाई ग्राम पंचायतों में 1 जुलाई को शिविरों का आयोजन होगा। इसी तरह रेलमगरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काबरा में आयोजित शिविर पूर्व में स्थगित हो जाने से अब 7 जुलाई को पुनः शिविर आयोजित होगा। इन शिविरों में आमजन विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी समस्याएं और परिवेदनाएं लेकर उपस्थित हो सकते हैं।

Tags

Next Story