कलक्टर असावा के निर्देशन में मिशन मोड पर चला अभियान

कलक्टर असावा के निर्देशन में मिशन मोड पर चला अभियान
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 अक्टूबर 2024 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तार की घोषणा की थी जिसमें आयुष्मान वय वंदना योजना के माध्यम से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा समस्त सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में दिया जा रहा है।योजना के शुरूआती क्रियान्वयन के के 70 व 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुर्जुगो को ई- केवाईसी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाना था।

जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने इस योजना में विशेष रूप से रुचि दिखाते हुए मिशन मोड पर अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। राजसमंद जिले में शत प्रतिशत बुजुर्गों को योजना से जोड़ने के लिए स्थानीय निकाय, पंचायतीराज एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से अभियान संचालित कर ईकेवाईसी करवाई जिससे राजसमंद जिला आज योजना के तहत 70 व 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों की 117 प्रतिशत ईकेवाईसी करके सम्पूर्ण प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंच गया है। जिला कलेक्टर के संवेदनशीलता से अब इन पंजीकृत बुजुर्गों को भारत सरकार की आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 5 लाख रुपए का कैशलेस उपचार निशुल्क मिलेगा।

आयुष्मान पोर्टल के अनुसार 1 जनवरी 2025 तक जिले में मात्र 3 प्रतिशत बुर्जुंगो ने ही योजना के तहत ईकेवाईसी करवाया था। जिला कलक्टर ने इस जन कल्याणकारी योजना में पात्र बुर्जुंगो को जोड़ने के लिये निर्देशित किया तो 13 फरवरी तक 43 प्रतिशत का ईकेवाईसी कर जोड़ा जा सका। जिला कलक्टर ने योजना के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ने के लिए अभियान संचालित कर जिलेभर में 14 फरवरी को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन में विशेष वय वंदना ईकेवाईसी शिविरो का आयोजन करवाया तथा राजसमंद एवं नाथद्वारा नगर में स्थानीय निकाय राजसमंद नगर परिषद ,नाथद्वारा नगर पालिका व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से नगर के विभिन्न स्थानों पर ई-केवाईसी शिविरो का आयोजन किया गया।

अभियान में आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों, महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षको के माध्यम से बुर्जुंगो को मोब्लाइज कर पंचायत मुख्यालय तक लाने व ई- केवाईसी करवाने करने की जिम्मेदारी सौंपी साथ ही अगले दिन 15 फरवरी को अभियान से वंचित बुर्जुंगो एवं असक्षम बुर्जुंगो के घरों में जाकर ई- केवाईसी कार्य सम्पादित करने के लिए निर्देशित किया जिसका परिणाम यह हुआ की जहां 13 फरवरी तक जिला 43 फिसदी की ईकेवाईसी कर प्रदेशभर में चौथे पायदान पर था वहां दो दिवस के सफल अभियान से जिले में 74.25 प्रतिशत बुजुर्गों की ईकेवाईसी कर आयुष्मान वय वंदना योजना में रजिस्ट्रेशन किया गया तथा राजसमंद जिला रजिस्ट्रेशन के मामले में दूसरे पायदान पर आ गया। जिला कलक्टर के शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन की संवेदनशील मुहिम के बूते आज जिला वय वंदना योजना में 117 प्रतिशत ईकेवाईसी के साथ समुचे प्रदेश में गुरुवार को पहले पायदान पर पहुंच गया।

वय वंदना कार्ड के माध्यम से पंजीकृत बुर्जुंग व्यक्ति प्रदेश के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को देश में सूचीबद्ध 2 हजार से अधिक प्राईवेट व सरकारी अस्पतालों में 5 लाख तक का उपचार कैशलेस निशुल्क मिलेगा। वृद्धावस्था में शरीर कमजोर होने के साथ ही कई गंभीर बीमारियां घेर लेती है तथा मंहगा उपचार करवाना कई परिवारो के बूते में नही होता ऐसे में यह योजना बुर्जुंगो के लिये संजीवनी सिद्ध होगी तथा परिवार बुर्जंगो के ईलाज की फिक्र नही होगी।

अगर अभी भी कोई 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक आयु का वरिष्ठ नागरिक वंचित है तो इस योजना में पंजीकरण करवाया जा सकता है।

Next Story