जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमंद के सभागार में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई

जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमंद के सभागार में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह)राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को नवोदय विद्यालय सभागार में सर्वधर्म प्रार्थना के रूप में मनाया गया। विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रकाश गांधी, शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा दीप प्रचलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।संगीत शिक्षक परमानंद भट्ट के नेतृत्व में संगीत क्लब के विद्यार्थियों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना, बापू का प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए, भक्ति गीत ईश्वर अल्लाह तेरो नाम व राम धुन रघुपति राघव राजा राम की प्रस्तुति दी गई। ‌विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा वंशिका चेचानी ने गांधी जीवन पर आधारित स्वरचित कविता एवं छात्रा भावना कुमारी ने गांधी के स्वच्छ भारत अभियान पर अपने विचार प्रस्तुत किये वहीं शिक्षक घनश्याम भाई भंभर ने लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व पर कृतित्व पर प्रकाश डाला तधा शिक्षिका अनीता मीणा ने महात्मा गांधी के उच्च आदर्शो को विद्यार्थी जीवन में आत्मसात करने हेतु विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा नंदिनी गाडरी कक्षा 12 ने किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रातः 2 घंटे विद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में भी अपनी भागीदारी निभाई। रमेश बदाना शारीरिक शिक्षक द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान की शपथ दिलाई गई। अंत में प्रकाश गांधी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Next Story