गढ़बोर पंचायत समिति गठन पर चारभुजा–कुंभलगढ़ क्षेत्र में जश्न, विधायक का हुआ भव्य स्वागत
राजसमंद। गढ़बोर पंचायत समिति के गठन को लेकर चारभुजा और कुंभलगढ़ क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस ऐतिहासिक निर्णय से खुश क्षेत्रवासियों ने विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ का भव्य स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई, जिससे पूरा क्षेत्र उत्सव स्थल में तब्दील हो गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहन गुजर, रणजीत सिंह पंवार, बब्बर सिंह, जिला परिषद सदस्य दीनदयाल गिरी, उपाध्यक्ष अल्पेश कुमार असावा, गोपाल गुर्जर, हीरा लाल गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष बब्बर सिंह, भाजपा नेता दिलीप सिंह झाला, प्रेमसुख शर्मा, बिशन सिंह राणावत, बंसी पालीवाल, पूर्व उप-प्रधान नारायण सिंह सोलंकी, राघवेंद्र सिंह झाला, जितेंद्र डाबी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
क्षेत्रवासियों ने विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि गढ़बोर पंचायत समिति का गठन चारभुजा और कुंभलगढ़ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे आमजन को प्रशासनिक सुविधाएं और अधिक सुलभ होंगी तथा विकास के नए अवसर सृजित होंगे।
कार्यक्रम के दौरान पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। लोगों के चेहरों पर खुशी और भविष्य को लेकर उम्मीद साफ तौर पर नजर आई।
