हिन्दू नववर्ष पर गूंजेगा मंगलाचार, निकलेगी शोभायात्रा, होगी धर्मसभा

हिन्दू नववर्ष पर गूंजेगा मंगलाचार, निकलेगी शोभायात्रा, होगी धर्मसभा
X


राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)हिन्दू नववर्ष समारोह समिति, राजसमंद के तत्वावधान में इस बार भी हिन्दू नववर्ष को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन पिछले कई वर्ष से निरंतर जारी है इस

अवसर पर नववर्ष विशाल शोभायात्रा और धर्मसभा का आयोजन भव्य स्वरूप लिए होगा। हिन्दू नववर्ष पर आयोजित होने वाली दिव्य व भव्य धर्मसभा व शोभायात्रा की रचना को लेकर मातृशक्ति की बैठक मधुकर भवन पर आयोजित हुई। समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख ने बताया कि आयोजन को लेकर मातृशक्ति में अपार उत्साह है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 भारतीय नववर्ष को राजसमन्द में शंख ध्वनि के साथ मंगलाचार गूंजेंगे। कलश यात्रा के साथ निकलने वाली भव्य शोभयात्रा में महिलाएं मंगलगीत गाती चलेंगी। धर्मसभा व शोभायात्रा के विषयों पर चर्चा करते हुए धर्मसभा के पंडाल में बैठक व्यवस्था, शोभायात्रा के मार्ग में तीन किलोमीटर लम्बी ऑयल पेंट रंगोली बनाने, कलश यात्रा हेतु पंजीयन करने व विभिन स्थानों पर मातृशक्ति की बैठके आयोजित करने का निर्णय हुआ। शोभायात्रा के स्वागत में हिन्दू समाज द्वारा शहर के समस्त चौराहों को भगवा पताकाओं से सजाया जाएगा। इस अवसर पर वर्धिनी पुरोहित, मधु चोर्डिया, सोनिका सोनी, कौशल्या पालीवाल, सुमन जोशी, मधु पालीवाल, सविता सनाढ्य, मधु पालीवाल, रेखा गोस्वामी, चेतना सैन, राजेश्वरी पालीवाल, वीणा वेष्णव, राजश्री सोनी, भाग्यश्री साहू, प्रेक्षा सैन, सोनम गुप्ता, काजल प्रजापत, जया प्रजापत, संगीता खींची, आशा टेलर, सरोज जैन सहित कई महिलाएँ उपस्थित थी।

Next Story