मनरेगा व अरावली संरक्षण को लेकर नगर कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च

मनरेगा व अरावली संरक्षण को लेकर नगर कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च
X

नाथद्वारा, राजसमंद । मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना और अरावली को बचाने को लेकर नाथद्वारा नगर कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार सुबह सिहाड हनुमान मंदिर से लालबाग गिरिराज पर्वत तक पैदल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

नगर अध्यक्ष दिनेश एम जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार जिला और ब्लॉक स्तर के बाद आज नगर स्तर पर मनरेगा, अरावली व पर्यावरण संरक्षण को लेकर पैदलमार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया व विरोध दर्ज करवाया है, अरावली पर्वतमाला नही कटनी चाहिए ओर पर्यवरण का संरक्षण होना चाहिए यही हमारी पार्टी की प्रथमिकता है, भाजपा के किसी नेता ने इसे लेकर ना तो कोई बयान दिया ना ही विरोध दर्ज कराया है जबकि यह पूरे प्रदेश का मामला है और लोकहित से जुड़ा हुआ है । अभी न्यायालय ने इसे लेकर रोक लगाई है लेकिन सरकार अगर कोई गलत फैसला लेती है तो कांग्रेस इसका फिर से विरोध प्रदर्शन करेगी । रैैली में महिला कांग्रेस सहीत कांग्रेस के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Next Story