वार्षिकोत्सव फाल्गुन 2025 में रंगारंग प्रस्तुति

वार्षिकोत्सव फाल्गुन 2025 में रंगारंग प्रस्तुति
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार) विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में वार्षिकोत्सव फाल्गुन 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्या भारती संस्थान राजसमंद के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी जैन मुख्य अतिथि श्री गजे सिंह जी दईया ,विशिष्ट अतिथि डॉ धनश्याम जी मूरडीया,कमलेश जी दरगड़,उमेश जी अग्रवाल,राजेश जी खंडेलवाल,लक्ष्मीलाल जी पालीवाल,जिला भाजपा अध्यक्ष जगदीश जी पालीवाल ,श्याम जी चौरडिया एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती संस्थान राजसमंद के जिला सचिव केसरीमल पांडिया थे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान शंकरलाल पालीवाल एवं बालिका प्रभारी माधवी मिश्रा ने किया । कार्यक्रम का संचालन गायत्री गौरवा,चंचल स्वर्णकार एवं राजेंद्र कुमार जोशी ने किया।

मुख्य वक्ता केसरीमल पांडिया ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण करना है जिससे बालकों का सर्वांगीण विकास हो सके । विद्या भारती द्वारा पूरे देश में लगभग 25000 विद्यालय संचालित हैं जिनका उद्देश्य शिक्षा के साथ संस्कार देना है।

कार्यक्रम में उदयलाल जी,दिनेश जी,नारायण जी लीलेश जी,अंबालाल जी,भंवरलाल जी,भेरूलाल जी,महेन्द्रजी, सुरेश जी ऐश्वर्य जी,रामलालजी,मनोजवजी आदि गणमान्य लोग एवं अभिभावक, पूर्वछात्र,पूर्व आचार्य,बजरंगदल, विश्वहिंदू परिषद्,सेवा भारती,सेविका समिति,दुर्गावाहिनी महावीर इंटरनेशनल के कार्यकर्ता मौजूद थे।

विद्यालय के पूर्व छात्र नवीन चौरडिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगा रंग प्रस्तुतियां दी जिसमें मोबाइल के दुष्परिणाम ,पर्याप्त,जैविक खाद के उपयोग आदि विषयों पर प्रस्तुतियां दी।

आभार प्रधानाध्यापक शंकरलाल पालीवाल ने व्यक्त किया ।

Tags

Next Story