आमजन अवश्य उठाएं वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविरों का लाभ :हसीजा

राजसमंद, । जिले में 1 जुलाई 2025 से आरंभ होकर 30 सितंबर 2025 तक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक शिविर का आयोजन किया जाएगा, ताकि सभी पात्र व्यक्तियों तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाई जा सकें।
जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इन शिविरों में भाग लेकर वित्तीय सुरक्षा और लाभकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों में ग्रामीणों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
जिला मार्गदर्शी बैंक अधिकारी प्रेम शंकर जीनगर ने बताया कि इन शिविरों में मौके पर ही प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत शून्य शेष राशि पर निःशुल्क खाता खोला जाएगा, जिसमें ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा और निःशुल्क डेबिट कार्ड मिलेगा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में नामांकन की सुविधा, जिसमें मात्र ₹436 वार्षिक प्रीमियम पर ₹2 लाख का जीवन बीमा कवर मिलेगा जिसमें पात्रता आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होगी। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में मात्र ₹20 वार्षिक प्रीमियम पर ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा जिसमें पात्रता आयु 18 से 70 वर्ष के बीच है।
अटल पेंशन योजना के तहत पात्र व्यक्तियों (18 से 40 वर्ष आयु) को ₹1000 से ₹5000 प्रतिमाह की गारंटीकृत पेंशन हेतु सदस्यता की सुविधा दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, 10 वर्ष या उससे अधिक पुराने बचत खातों, प्रधानमंत्री जन धन योजना के निष्क्रिय खातों के लिए पुनः केवाईसी करवाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
शिविरों में डिजिटल लेनदेन में सावधानी, साइबर धोखाधड़ी से बचाव तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 'अविकसित जमा' में स्थानांतरित राशि के दावे की प्रक्रिया की जानकारी भी दी जाएगी। अभियान का उद्देश्य जिले के प्रत्येक व्यक्ति को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना एवं वित्तीय जागरूकता बढ़ाना है।
शीघ्र ही यहाँ होंगे शिविर:
मार्गदर्शी बैंक अधिकारी जीनगर ने बताया कि 11 जुलाई को आगरिया, 14 जुलाई को बग्गड़, देलवाड़ा, दौलपूरा, बामनहेड़ा, आंत्री, बनेडिया, बामनटुकड़ा, 16 जुलाई को बघाना, घोड़च, इशरमंड, बड़ा भानुजा, बनोकडा, चराना, वनई, 18 जुलाई को बलातों की गवार, कालीवास, जीरण, भैंसाकमेड, बरदड़ा, चौकड़ी, बडारडा ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जाएगा।