राजसमंद में कांग्रेस ने अरावली संरक्षण के लिए निकाली पैदल रैली

राजसमंद। अरावली पर्वतमाला की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने आज जिले में व्यापक प्रदर्शन किया। चौपाटी से जलचक्की चौराहा तक कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला और वहां मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई।
जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि अरावली राजस्थान ही नहीं, पूरे उत्तर भारत की जीवनरेखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए अरावली में खनन की अनुमति दे रही है, जिससे प्रदेश की पर्यावरणीय संतुलन और भविष्य पर संकट पैदा हो रहा है।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस जनहित और पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगी और विपक्ष की जिम्मेदारी पूरी तरह निभाएगी। प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने अरावली बचाओ के संदेश के साथ तख्तियां भी दिखाई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या ने इसे समर्थन दिया।
