अंबेडकर छात्रावास में रसोइया और चौकीदार को नहीं मिल रहा वेतन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

X
By - मदन लाल वैष्णव |8 Jan 2026 5:20 PM IST
राजसमंद। राजसमंद जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय अंबेडकर छात्रावास में रसोइया और चौकीदार के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को पिछले करीब छह महीने से वेतन नहीं मिल रहा है।
ठेकेदार द्वारा भुगतान न करने से नाराज कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द वेतन दिलाने की गुहार लगाई। महिला कर्मचारियों ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से 6000 रुपये प्रति माह पर विभाग को सेवा दे रही हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा समय पर मानदेय नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर से वेतन के साथ वर्दी भी दिलाने की मांग की है।
Tags
Next Story
