मकर संक्रांति महापर्व, महोत्सव पर गौभक्तो में दिखा उत्साह

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार) जिले के आमेट उपखंड़ क्षैत्र के आगरिया में स्थित श्री पँचमुखी हनुमान नन्दी गौशाला में हुए मकर संक्रांति के महापर्व पर गौसेवा के विविध आयोजन हुए। गौशाला के सचिव शंभु सिंह चौहान ने बताया की मकर संक्रांति के इस महापर्व पर नंदी बाबा ,गौमाताओं की प्रातः आरती गौ पूजन करते हुए हरा रिजका जिमाया गया।दोपहर को गौभक्तो द्वारा सभी गौ नंदी और गौमाता के लिए बनाई गई देशी घी की लापसी को गौमाता के यार्ड में ले जाकर जिमाई गई।वही दिन भर चले तुला दान महा दान में गौभक्तो ने अपने वजन के बराबर तुला दान करते हुए गौमाताओं के लिए गुड़,तेल,घी,दलिया,जौ,

मूंगफली आदि का तुलादान किया। तुलादान में 3 क्विंटल गुड़, 5डब्बे तेल,5 किंवटल मक्की,10 किंवटल जो का दलिया,40 किंवटल हरा रजका, हरे जो ,50 किंवटल कूटी तुलादान में गौभक्तों के माध्यम से भेट की गई। नकद राशि 55000 हजार रु ,125000/ ऑनलाइन भेट आया कुल 180000/ रु भेट स्वरूप आई। वहीं सुबह 11 बजे विख्यात गौ गीतकार दिलीप कुमार पालीवाल ने गणपती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की, फिर गौमाता के एक से बढ़कर एक भजन गाए जिससे सभी गौभक्त भाव विभोर हो गए, ओर खुलकर दान पुण्य किया, मेरा गाय की कृपा से सब काम हो रहा है, करती हो मईया तुम मेरा नाम हो रहा है, इस पापी युग में गौमाता का कोई नहीं रखवाला, है गोविंदा गोपाला, आदि कई सुंदर भजनों का गायन हुआ। दिनभर गौमाता के साथ सेल्फी खींचाने का युवाओं में काफी उत्साह देखा गया, सभी ने लगे सेल्फी प्वाइंट पर गौमाता के साथ सेल्फी ली। तुलादान करने वाले गौभक्त समाजसेवी कुंदन सिह सोलंकी, जेठु सिह राजपुरोहित, सुरेश शर्मा,रामचंद्र शर्मा किशन पूरियां, कन्हैया लाल शर्मा दोवड़ा,पन्ना लाल प्रजापत,रामलाल कुमावत वाड़ा, मनोहरसिह पंवार, हरि ओम सिंह राठोड़,मुकेश हरियाल,आमेट,सुखलाल कुमावत ,मोहन लाल कुमावत आदि ने अपना तुला दान किया ।वही दिन भर चले महोत्सव के पावन अवसर गौभक्तों का पूरे दिन मेला सा माहौल रहा, साय को सभी गौभक्तों को महाप्रसाद जिमाया गया। मकर सक्रांति महोत्सव पर राजस्थान गौसेवा समिति जिला शाखा राजसमंद जयपुर के जिला अध्यक्ष जेठु सिह राजपुरोहित, सरक्षक मनोहर सिह पंवार,मदनलाल सेन, कोषाध्यक्ष मोहन लाल कुमावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूख लाल कुमावत मंत्री प्रभु लाल कुमावत, वेणीराम कुमावत, माधव सिह पंवार, शर्मा,धर्मश छिपा, कन्हैया लाल गर्ग, सुरेश कुमावत,गोमाराम आदि गौभक्त उपस्थित थे। दिनभर गौभक्तों के आने से गौभक्ति मय माहौल रहा।

Next Story