गौ-सेवा हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग :कलक्टर

गौ-सेवा हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग :कलक्टर
X

राजसमंद। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने केलवा स्थित श्री नवल श्याम कृष्ण गो सेवा समिति, चोखला की गौशाला में गोसेवा की। इस अवसर पर उन्होंने गौमाता की विधिवत पूजा-अर्चना कर लापसी, गुड़ एवं चारा अर्पित किया तथा गौ आरती कर प्रदेश की समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा भी मौजूद रहे और गौसेवा की।

जिला कलक्टर ने कहा कि गोसेवा हमारी सनातन संस्कृति, परंपरा और जीवन मूल्यों का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि गौवंश का संरक्षण एवं संवर्धन न केवल धार्मिक दायित्व है, बल्कि यह सामाजिक एवं पर्यावरणीय संतुलन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा गौशालाओं के विकास एवं बेहतर प्रबंधन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

गौशाला प्रबंधक पोपटलाल माली ने गौशाला की गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी, जबकि गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र बोहरा ने स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी तनसुख बोहरा भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान गौशाला में संचालित व्यवस्थाओं का अवलोकन -किया गया तथा गौसेवा गतिविधियों की सराहना की गई।

Next Story