मण्डावर में चौहान की पुण्यतिथि पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

राजसमंद । जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व. माधौ सिंह चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सरपंच प्यारी कुमारी चौहान की उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता दो दिवसीय रही, जिसमें क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं पूर्व प्राध्यापक प्रताप सिंह चौहान रहे। विशिष्ट अतिथि जनसेवक सोहन सिंह, बिजनेशमैन नरेंद्र सिंह तथा पुलिस विभाग से कैलाश सिंह और भंवर सिंह उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत जसवंत सिंह, ललित किशोर सिंह और लक्ष्मण सिंह ने किया।
प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में बादरिया टीम विजेता रही और कप्तान युवराज सिंह को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सिरोला-नामाकाकर टीम उपविजेता रही जबकि चतरपुरा टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में बेस्ट बॉलर प्रकाश सिंह, बेस्ट बैटर कैलाश सिंह, बेस्ट विकेटकीपर हुकम सिंह, बेस्ट फील्डर देवेंद्र सिंह और मैन ऑफ द मैच शैलेंद्र सिंह रहे।
सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने युवाओं को खेल और शिक्षा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नवयुवक मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सहयोग करने वाले सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।
