मेवाड़ गौरव महाराणा कुम्भा की जयंती पर दुसरे दिन हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

मेवाड़ गौरव महाराणा कुम्भा की जयंती पर दुसरे दिन हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
X



राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)देवगढ़ क्षैत्र में महाराणा कुम्भा जन्मभूमि सेवा समिति मदारिया (माल्यावास) के द्वारा महाराणा कुम्भा की 608वीं जयन्ती पर मेवाड़ महाकुम्भ – 2 के तहत दुसरे दिन मदारिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण उपाध्याय, मुख्य अतिथि समिति संरक्षक अमर सिंह , अति विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड डी आई जी बी एसएफ चंद्रप्रकाश त्रिवेदी , सी बी ई ओ, कान सिंह चौहान, सरपंच अंबालाल, महामंत्री प्रेम सिंह चुंडावत, मीडिया प्रभारी रमेश कंसारा, पूर्व सरपंच दिलीप टांक, कोषाध्यक्ष संग्राम सिंह , चंद्रभान सिंह बियाना , कैप्टन कुंदन सिंह, अभय सिंह, डूंगर सिंह, ओंकार सिंह, भंवर सिंह,रणवीर सिंह, गणपत सिंह, करण सिंह संस्था प्रधान अमर सिंह जी कच्छावा रहे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमेंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अशोक स्वर्णकार, कृष्णकांत द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने आने मेरे प्रदेश में राजस्थान बताता हु पर प्रस्तुति प्रदान की कार्यक्रम में महामंत्री प्रेम सिंह चौहान, रिटायर्ड अधिकारी बी एसएफ चंद्र प्रकाश त्रिवेदी, संरक्षक अमर सिंह, अध्यक्ष नारायण उपाध्याय ने उद्बोधन प्रदान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में बताया की आरसी मजूमदार भारत के महान इतिहासकार उन्होंने महाराणा कुंभा की तुलना चंद्रगुप्त, अशोक महान सम्राट हर्षवर्धन और विक्रमादित्य उसके पश्चात महाराणा कुंभा को बताया है महाराणा कुंभा भारत के पांच महान सम्राटों में जिनकी गणना होती है ऐसे एक पुरुष का यह जन्म भूमि है मदारिया (माल्यावास) है और हम सभी को एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है । कार्यक्रम में सपना सेन, डिम्पल सेन, नीतू कंवर, सुमन सेन, नीतू सेन, शीला सेन रानी रावल, आदि ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Next Story