एक पेड़ मां के नाम" अभियान में बेटियों ने अपनी माताओं के साथ किए पौधारोपण

एक पेड़ मां के नाम अभियान में बेटियों ने अपनी माताओं के साथ किए पौधारोपण
X

केलवा राहुल आचार्य : मेरा युवा भारत राजसमंद एवं स्वामी विवेकानंद युवा मंडल "स्वच्छ केलवा - हरित केलवा" की पहल के तहत "एक पेड़ मां के नाम" पौधारोपण कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोली बावड़ी, कचोलिया में संपन्न हुआ।

यह जानकारी देते हुए युवा मंडल अध्यक्ष लालूराम सिंधल ने बताया की 21 बेटियों ने अपनी माताओं के साथ पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। अभियान का उद्देश्य मातृ-प्रकृति के प्रति सम्मान व्यक्त करना और भावी पीढ़ियों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर एवं अध्यक्षता माय भारत राजसमंद के जिला युवा अधिकारी हेमंत कुमार मथुरिया मथुरिया विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यकम अधिकारी हनवंत सिंह चौहान, खटामला हिम्मत सिंह (प्रकाशक) उपस्थित रहे। संयोजक अशोक माली ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न छायादार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में युवा मंडल संरक्षक महेन्द्र कोठारी, रमेश देवड़ा, रमेश बोराणा, प्रधानाचार्य ईश्वर सिंह, समाजसेवी प्रकाश पालीवाल, भंवर गुर्जर, उपाध्यक्ष संजय सांवरिया, भवानी शंकर सिंधल, कमलेश पालीवाल, विपुल चन्देल, संजय शर्मा, लक्ष्मी मेहता, रागिनी शर्मा, मीना रजक, प्रीति साहू, रेखा राठौड़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Tags

Next Story