धोइंदा निवासी हरीश जोशी हत्या प्रकरण को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
राजसमंद। धोइंदा निवासी हरीश जोशी की हत्या के मामले को लेकर आक्रोशित परिजन, ग्रामीणों और सर्व समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने तथा मामले की जांच एएसपी स्तर के अधिकारी से कराने की मांग की।
प्रदर्शन की सूचना पर सांसद ने भी कलेक्टर और प्रदर्शनकारियों से फोन पर बातचीत कर मामले की जानकारी ली और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता करते हुए उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक ज्ञापन के माध्यम से पहुंचाने का आश्वासन दिया।
कलेक्टर ने कहा कि वे इस मामले में एसपी और अन्य संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आधे घंटे के भीतर कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई।
