देवगढ़ : हत्या के सातों आरोपी गिरफ्तार, महिलाओं के कपड़े पहनाकर कराया पश्चाताप, पुलिस कप्तान ममता की कार्रवाई की चारों ओर प्रशंसा

X

राजसमंद। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के नेतृत्व में राजसमंद पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराध चाहे कितना भी संगीन क्यों न हो, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

देवगढ़ मेले में हुए युवक की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए थाना अधिकारी संगीता बंजारा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी सुरेंद्र उर्फ ब्लैक टाइगर सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने सभी आरोपियों को थाना परिषद से कोर्ट परिषद तक पैदल जुलूस में ले जाकर महिलाओं के कपड़े पहनाकर सार्वजनिक रूप से पश्चाताप करवाया, ताकि समाज में यह संदेश जाए कि अपराध का अंजाम शर्मनाक होता है।

आरोपियों को कोर्ट में पेश करते समय स्थानीय लोगों ने “राजसमंद पुलिस जिंदाबाद”, “एसपी ममता गुप्ता जिंदाबाद” और “देवगढ़ पुलिस अमर रहे” के नारे लगाकर पुलिस टीम की सराहना की।

इस साहसिक कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में खुशी और संतोष का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता और देवगढ़ थाना अधिकारी संगीता बंजारा की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में भय और जनता में विश्वास बढ़ा है।

Next Story