जिला कलक्टर ने शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित

जिला कलक्टर ने शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित
X

राजसमंद । जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरुण कुमार हसीजा ने मंगलवार को कुंभलगढ़ पहुँचकर मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के दौरान प्रारंभिक अवधि में ही शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान एसडीएम साक्षी पूरी सहित तहसीलदार, बीडीओ, सुपरवाइजर, बीएलओ आदि मौजूद रहे।

जिले के बीएलओ ने मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण डिजिटाइजेशन कर राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में उल्लेखनीय, श्रेष्ठ और अनुकरणीय योगदान दिया। कलक्टर ने सुपरवाइजर जगदीश चंद्र शर्मा, महेंद्र कुमार रेगर, किशन लाल गुर्जर को सम्मानित किया। साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों- लालूराम भील, विनोद कुमार, महेन्द्र सिंह चुंडावत, गोपाल लाल तेली, पवन बगवान, राजेन्द्र प्रसाद, शैलेन्द्र सिंह सौड़ा, भगवान सहाय बैरवा, मनोहर लाल बिश्नोई, राजेन्द्र कुमार भण्ड, विष्णु कुमार गौड़, प्रवीण कुमार, कश्मीर सिंह, भेरू लाल भील, मोहित कुमार शर्मा, सुरेश चन्द्र रेगर, सुमित कुमार बुनकर, रोशन लाल गुर्जर, शंभू सिंह, विकास कुमार, किशन सिंह राठौड़, धनराज मीणा, कानाराम लोहार, राकेश कुमार जरोटिया, ओमप्रकाश रेगर, दिलीप कुमार, मांगीलाल कुमावत, राजवीर सिंह मीणा, सुरेन्द्र सिंह, शर्वण गुर्जर, मोहन लाल गुर्जर, अशोक कुमार खटीक, प्रहलाद, रामबिलास मीणा, विजय कुमार, सत्य प्रकाश मीणा, पवन कुमार खटीक और हेमराज मीणा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Next Story