जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार ने की प्रेस वार्ता

जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार ने की प्रेस वार्ता
X

राजसमंद । एसआईआर-2026 के तहत ड्राफ्ट जारी होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार हसीजा ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार शाम प्रेस वार्ता की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर सहित निर्वाचन शाखा के कार्मिक मौजूद रहे।

हसीजा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में 27 अक्टूबर 2025 को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण, 2026 का कार्यक्रम घोषित किया गया था। इसके अंतर्गत 04 नवंबर 2025 से 11 दिसंबर 2025 तक गणना चरण के दौरान सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण कार्य सम्पन्न किया गया। गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व जिला राजसमन्द में कुल 9,65,898 मतदाता पंजीकृत थे, जिन्हें गणना प्रपत्र वितरित किए गए।

गणना चरण के दौरान कुल 8,91,914 मतदाताओं द्वारा अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा करवाए गए, जिनके नाम 16 दिसंबर 2025 को जारी प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित कर दिए गए हैं।

गणना चरण के दौरान जिले एवं विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ द्वारा राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट के साथ बैठक आयोजित की गई। इन बैठकों में बूथ क्षेत्र में अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची कारण सहित बीएलओ द्वारा बूथ लेवल एजेंट को उपलब्ध कराई गई, ताकि वे कारणों का अवलोकन कर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही कर सकें। इन बैठकों की कार्यवाही विवरण तथा अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची कारण सहित जिले की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई गई है।

प्रारूप में कम हुए 73,984 व्यक्ति:

गणना चरण में कुल 73,984 व्यक्तियों के गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे। इनकी सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेबसाइट तथा जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। अप्राप्त गणना प्रपत्रों में मृत 17,459, स्थायी रूप से स्थानान्तरित 45,288, अनुपस्थित 7,086, मतदाता सूची में एकाधिक स्थान पर पंजीकृत 3,990 तथा अन्य 161 मतदाता शामिल हैं। यह सूची मतदान केन्द्रों, ग्राम पंचायत मुख्यालयों एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में भी चस्पा की गई है, जिससे आमजन इसका अवलोकन कर सकें।

इस अवधि में 2,434 मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फॉर्म-6 ऑनलाइन तथा 1,085 फॉर्म-6 ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से प्राप्त हुए हैं, जिनके नाम विहित प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। फॉर्म-6 प्राप्त करने का कार्य सतत रूप से जारी रहेगा। आमजन वोटर हेल्पलाइन एप अथवा वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या बीएलओ को फॉर्म-6 घोषणा पत्र सहित जमा कर सकते हैं। जो व्यक्ति 01.04.2026, 01.07.2026 अथवा 01.10.2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों, वे भी अग्रिम रूप से फॉर्म-6 एवं निर्धारित घोषणा पत्र भरकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

अब जिले में 1134 मतदान केंद्र:

मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले एवं विधानसभा क्षेत्र में 1,200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन किया गया। पूर्व में जिले में 988 मतदान केन्द्र थे, जिनके पुनर्गठन एवं सुव्यवस्थीकरण से 146 नवीन मतदान केन्द्र सृजित किए गए। वर्तमान में जिले में कुल 1,134 मतदान केन्द्र हो गए हैं तथा अब जिले में 1,200 से अधिक मतदाताओं वाला कोई भी मतदान केन्द्र शेष नहीं है।

15 जनवरी तक दावे एवं आपत्तियां कर सकेंगे प्रस्तुत:

आयोग द्वारा प्रसारित कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इस अवधि में प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित अथवा अन्य किसी भी प्रकार की त्रुटि के संबंध में दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों की सूची फॉर्म 9, 10, 11, 11ए एवं 11बी में तैयार कर प्रत्येक कार्य दिवस को कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी। साथ ही, प्रति सप्ताह प्राप्त दावे–आपत्तियों की सूचियां मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ साझा की जाएंगी।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्णय के विरुद्ध 15 दिवस के भीतर प्रथम अपील जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत की जा सकती है। प्रथम अपील के निर्णय से असंतुष्ट होने की स्थिति में, 30 दिवस के भीतर द्वितीय अपील मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जा सकेगी।

आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 फरवरी 2026 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

Next Story