जिला स्तरीय समारोह आयोजित, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

राजसमंद, । संपूर्णता अभियान का जिला स्तरीय सम्मान समारोह शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भीम विधायक हरिसिंह रावत, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, समाजसेवी माधव जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं अधिकारियों में जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, एडीएम नरेश बुनकर, सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसीईओ डॉ. सुमन अजमेरा, सीपीओ संजय शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
भीम विधायक हरीसिंह रावत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बने। यह तभी संभव होगा जब समस्त योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो और अंतिम व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि योजनाओं को सफल बनाने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों दोनों की है, और सभी को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए लक्ष्य प्राप्ति में योगदान देना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और आशा जताई कि राजसमंद जिला प्रत्येक मापदंड पर अग्रणी स्थान पर रहेगा।
जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने ‘संपूर्णता अभियान’ एवं ‘आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम’ की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा जिले के भीम ब्लॉक को आशान्वित ब्लॉक के रूप में चयनित किया गया था, जिसके अंतर्गत प्रत्येक पैरामीटर पर अधिकतम कार्य करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत शत-प्रतिशत पोषाहार वितरण, राजीविका स्वयं सहायता समूहों को शत-प्रतिशत रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध कराना एवं कृषि क्षेत्र में शत-प्रतिशत कृषकों को मृदा परीक्षण से लाभान्वित करने जैसे कार्य पूर्ण किए गए हैं। इस प्रकार भीम ब्लॉक तीन प्रमुख मापदंडों पर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर चुका है। श्री हसीजा ने विश्वास व्यक्त किया कि शेष तीन मापदंडों पर भी शीघ्र ही जिला शत-प्रतिशत प्रगति अर्जित करेगा।
उन्होंने कहा कि राजसमंद जिले में जनप्रतिनिधियों का योजनाओं एवं कार्यक्रमों में सतत सहयोग मिलता है, जो यह दर्शाता है कि जिले के जनप्रतिनिधि राजकीय योजनाओं को लेकर सजग, सक्रिय एवं गंभीर हैं। संचालन नारायण सिंह राव और प्रियंका बारहठ ने किया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित :
सीपीओ संजय शर्मा ने बताया कि संपूर्णता अभियान के अंतर्गत आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों को सम्मानित किया गया। राजीविका से डॉ. सुमन अजमेरा (जिला परियोजना प्रबंधक), देवकरण गुर्जर (ब्लॉक परियोजना प्रबंधक), भगवती देवी और तारा देवी (क्लस्टर प्रबंधक), सुमन चौहान (डाटा एंट्री सखी), उमा कंवर और लीला चौहान (क्लस्टर कोऑर्डिनेटर) को सम्मानित किया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से कृष्ण मुरारी छालिया (विकास अधिकारी, भीम) को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान मिला। लीड बैंक प्रबंधक प्रेम शंकर जीनगर को भी उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
कृषि विभाग से भूपेन्द्र सिंह राठौड़ (संयुक्त निदेशक), कमलेश यादव (सहायक कृषि अधिकारी), इरफान मोहम्मद (वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक), तुलवीर सिंह, सोहन लाल ओला, जसवीर दायमा और बलवीर सिंह (सभी कृषि पर्यवेक्षक) को सम्मान प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग से दीपेन्द्र सिंह शेखावत (उप निदेशक), संजय सिंह पंवार (सीडीपीओ), एवं आँगनवाडी कार्यकर्ता लाभवंती कुमारी, आशा देवी, तारा देवी, पुष्पालता देवी तथा श्रीमती पिंकी मेवाड़ा को सराहनीय सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया।
इसके अलावा आयोजना विभाग से माया मीणा (सहायक सांख्यिकी अधिकारी), अमित कुमार (संगणक) और दीपक शर्मा (एबीपी फेलो) को अभियान में योगदान के लिए सम्मान मिला। समारोह में सभी विभागों के बीच उत्कृष्ट समन्वय और प्रयासों की सराहना की गई।
आकांक्षा हाट का किया लोकार्पण :
संपूर्णता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर 100 फीट रोड पर "आकांक्षा हाट" का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया गया। इस हाट में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। आकांक्षा राजसमंद जूट (संजीवनी उत्पादक समूह) द्वारा जूट के उत्पाद प्रस्तुत किए गए, वहीं आकांक्षा राजसमंद होमकेयर (जय सेण्ड माता समूह) द्वारा साबुन, सर्फ, फिनायल जैसे घरेलू उत्पादों की बिक्री की गई। आकांक्षा रोज हेवन फ्लोरल्स (रुपन माता समूह) द्वारा गुलाब आधारित उत्पाद प्रदर्शित किए गए।
महादेव समूह की ओर से आकांक्षा टेराकोटा खजाना के अंतर्गत टेराकोटा उत्पाद, भोलेनाथ समूह द्वारा राखी, मीनाकारी आर्ट और मसाले, तथा चारभुजा समूह द्वारा नमकीन उत्पाद प्रस्तुत किए गए। वन उपज उत्पादक समूह द्वारा विभिन्न प्रकार के अचार, जबकि सघन क्षेत्र विकास समिति द्वारा हैंडलूम उत्पाद तथा नक्षत्र स्टोन आर्ट के माध्यम से मार्बल आर्टिकल्स प्रदर्शित किए गए। इसके अतिरिक्त कृषि कार्य से संबंधित यंत्रों की भी प्रदर्शनी लगाई गई।
राजसमंद सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार लिमिटेड द्वारा मल्टीग्रेन आटा, जौ-दलिया, रागी, सोयाबीन, चना, ज्वार, बाजरा आदि उत्पादों की स्टॉल भी लगाई गई। आकांक्षा हाट ने ग्रामीण महिलाओं की उद्यमशीलता, स्वावलंबन और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में सभी का ध्यान आकर्षित किया।