राजसमंद में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ

राजसमंद, । जिले में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ का जिला स्तरीय शुभारम्भ आर.के. राजकीय जिला चिकित्सालय, राजसमंद में किया गया।
सीएमएचओ ने बताया कि शुभारम्भ कार्यक्रम में जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, पंचायत समिति प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, समाजसेवी माधवलाल चौधरी, दिनेश कुमावत, महेन्द्र टेलर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक पहुंचे।
सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल और पीएमओ डॉ रमेश रजक ने बताया कि जिले में 366 स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए गए, जो आगामी 2 अक्टूबर तक संचालित होंगे। आर.के. जिला चिकित्सालय में शिविर के दौरान गैर संचारी रोगों की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रकार की जांचें, महिला स्वास्थ्य जांच, प्रसव पूर्व एवं पश्चात देखभाल, टीकाकरण, आयुष सेवाएँ, टी.बी. जांच, एनीमिया जांच, टी.बी. रोगियों को पोषण किट वितरण तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में महिलाओं एवं लाभार्थियों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की गईं।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने शिविर में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। पीएमओ डॉ. रमेश रजक एवं सीएमएचओ डॉ. हेमंत बिन्दल ने अभियान के उद्देश्य तथा स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।
अभियान का शुभारम्भ देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाइव वेबकास्ट के प्रसारण से किया गया, जिसमें उन्होंने महिलाओं से शिविरों में जांच करवाने का आव्हान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि घर-परिवार की जिम्मेदारियों के साथ महिलाएँ अपने स्वास्थ्य के लिए भी समय निकालें, सभी के लिए निःशुल्क जांच एवं दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएँगी।
समारोह में अतिथियों का तुलसी पौधा और उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा माताओं और बहनों को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की सौगात दी गई है, जिसे सफल बनाने के लिए सभी को जागरूक होकर घर-घर संदेश पहुँचाना चाहिए ताकि कोई भी महिला, किशोरी वंचित न रहे और अधिक से अधिक लाभान्वित हो।
पीएमओ डॉ. रमेश रजक ने सभी अतिथियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए शिविर के सफल संचालन का आश्वासन दिया। समारोह का संचालन नर्सिंग अधीक्षक नानालाल कुमावत ने किया जबकि नर्सिंग अधीक्षक प्रकाश वैष्णव ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक, लाभार्थी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे।
