नशा मुक्त भारत: नाथद्वारा में मैराथन दौड़ एवं शपथ का आयोजन

राजसमंद, । नाथद्वारा में मंगलवार सुबह नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, नगर पालिका के ईओ सौरभ जिंदल, अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

मैराथन का शुभारंभ प्रेरणादायी संदेश के साथ किया गया, जिसमें युवाओं एवं आमजन को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया गया। दौड़ में प्रतिभागियों ने उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया।

मैराथन के पश्चात सभी अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि द्वारा नशा मुक्ति की शपथ ली गई। उन्होंने यह संकल्प लिया कि स्वयं नशे से दूर रहेंगे तथा समाज में नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुँचाएंगे।

अभियान के तहत जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आगामी दिनों में भी किया जाएगा, ताकि नाथद्वारा क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य साकार हो सके।

Tags

Next Story