कृषि एवं उद्यानिकी से जुड़ी हर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो :कलक्टर

कृषि एवं उद्यानिकी से जुड़ी हर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो :कलक्टर
X

राजसमंद। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में कृषि एवं उद्यानिकी की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय कृषि समिति, जिला उद्यानिकी विकास समिति, आत्मा शाषी परिषद, जिला स्तरीय निगरानी समिति (फसल बीमा), उर्वरक नियंत्रण समिति, तिलहन मिशन एवं तिलहन क्रियान्वयन समिति के अंतर्गत प्रगति और योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में जिले में कृषि विभाग के स्वीकृत एवं रिक्त पदों की स्थिति, सिंचाई पाइपलाइन योजना की प्रगति, खरीफ मिनिकिट वितरण (2025-26), अनुदानित कृषि यंत्र योजना, फार्म पॉण्ड, तारबंदी योजना की प्रगति सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं को दी जा रही प्रोत्साहन राशि, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन, नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल्स-ऑयल सीड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में की जा रही कार्रवाई पर भी चर्चा हुई।

इसी क्रम में जिला उद्यानिकी विकास समिति की बैठक में जिले के उद्यानिकी परिदृश्य की प्रस्तुति दी गई। उद्यान विभाग में स्वीकृत पदों की जानकारी, ‘प्रति बूंद अधिक फसल’ (पीडीएमसी) योजना, राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन, फल एवं सब्जियों की मूल्य श्रृंखला विकास, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग से स्वीकृत गतिविधियाँ तथा ‘पंच गौरव’ के तहत ‘एक जिला एक उपज’ योजना में सीताफल उत्पादन को लेकर प्रस्तावित गतिविधियों की समीक्षा की गई। आत्मायोजनांतर्गत कैफेटेरिया वाइस इस वर्ष की प्रगति की समीक्षा की गई। अध्यक्ष महोदय द्वारा माह दिसंबर तक सभी कैफेटेरिया में कैलेंडर निर्धारित कर प्रगति अर्जित करने हेतु निर्देशित किया गया।

कलक्टर ने इस दौरान सभागार में किसानों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं को सुना। कलक्टर ने कहा कि अधिकारी रात्रि चौपाल में भी किसानों के हितों से जुड़ी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि आमजन समुचित ढंग से लाभान्वित हो सकें।

इस दौरान संयुक्त निदेशक बी एस राठौड़, उप निदेशक (उद्यानिकी) कल्प वर्मा, उप निदेशक संतोष दूरिया, एलडीएम प्रेम शंकर जीनगर, कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी पी सी रैगर, डीपीएम राजीविका डॉ सुमन अजमेरा,कृषि विभाग के सहायक निदेशक ,कृषि अधिकारी,अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी रिलायंस जनरल इंशोरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Next Story