महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सेवंत्री में हुए प्रयास सराहनीय :जिला कलक्टर

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सेवंत्री में हुए प्रयास सराहनीय :जिला कलक्टर
X

राजसमंद । जिले के सेवंत्री स्थित ट्रेनिंग, डेमोंस्ट्रेशन एवं लाइवलीहुड रिसोर्स सेंटर में जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में क्रेता–विक्रेता मिलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, उनके उत्पादों के लिए बाजार से जोड़ना एवं टिकाऊ आजीविका के अवसरों का विस्तार करना रहा।

राजीविका बीपीएम तनवीर ने बताया कि जिला कलेक्टर ने उपस्थित महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहें। उन्होंने प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया ताकि महिलाएं सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

कार्यक्रम में रणबंका बाला ट्रस्ट की अध्यक्ष श्वेता राठौड़ एवं कार्तिकेय सिंह राठौड़ ने महिलाओं से संवाद किया और केंद्र पर चल रहे आजीविका संबंधी कार्यों की जानकारी ली।

अपने संबोधन में राठौड़ ने घोषणा की कि रणबंका बालाजी ट्रस्ट द्वारा केंद्र में निर्मित सभी उत्पाद, विशेष रूप से सीताफल पल्प एवं जामुन पल्प की संपूर्ण खरीद की जाएगी। इससे महिलाओं को स्थायी बाजार उपलब्ध होगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

गो प्योर आइसक्रीम के संस्थापक आशीष ने उत्पाद विविधीकरण, पैकेजिंग सुधार एवं गुणवत्ता वृद्धि के संबंध में तकनीकी सुझाव प्रदान किए, ताकि उत्पाद बाजार में प्रतिस्पर्धी बन सकें और महिलाओं को बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके।

विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने अपने अनुभव एवं चुनौतियाँ साझा की, जिन्हें संबंधित अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही के लिए दर्ज किया गया।

कलक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान सीताफल प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किया और कौशल उन्नयन, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विस्तार एवं नवीन तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार हो सके।

कार्यक्रम के समापन पर पर्यावरण संरक्षण की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु पौधों का वितरण किया गया तथा सामुदायिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया।

Next Story